क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

औरंगाबाद में कुर्सी तोड़ने के विवाद में टेंट संचालक की पिटाई, मां-बेटे समेत 5 घायल

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद (बिहार): जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जयपाल बिगहा गांव में गुरुवार की रात एक शादी समारोह के दौरान कुर्सी तोड़ने के मामूली विवाद ने शुक्रवार सुबह तूल पकड़ लिया। इस दौरान टेंट संचालक सहित पांच लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। हमले में टेंट संचालक रवि राम का हाथ टूट गया, वहीं उसकी मां राजकुमारी देवी सहित अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, जयपाल बिगहा गांव निवासी रवि राम ने गुरुवार को गांव के गोविंद राम के तिलक समारोह में टेंट लगाया था। समारोह के दौरान कुछ युवकों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें कई कुर्सियां तोड़ दी गईं। रवि राम ने विरोध जताते हुए एक युवक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद मामला फिलहाल शांत हो गया।

हालांकि, शुक्रवार सुबह जब रवि राम टेंट समेट रहा था, तभी गांव के कुछ लोग योजना बनाकर वहां पहुंचे और उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में रवि राम का हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पहुंचीं उनकी मां राजकुमारी देवी को भी पीटा गया। टेंट में काम कर रहे मजदूर छोटे कुमार, राजू कुमार और राहुल कुमार भी हमले का शिकार हुए।

घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में रवि राम ने बताया कि वह घटना को लेकर मदनपुर थाना में आवेदन देने जा रहा है। वहीं, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। घायलों का इलाज जारी है और आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |