क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

महाराणा प्रताप जयंती पर गूंजा गया: तिरंगा रैली में उमड़ा जनसैलाब, मेयर बोले– युवाओं को उनके जीवन से मिलती है प्रेरणा

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Gaya: वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रप्रेम के प्रतीक महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को गया शहर देशभक्ति के रंग में रंग गया। क्षेत्रीय युवा संघ गयाजी और स्वराज संगठन बिहार के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

यह रैली शिखर मोड़ से आरंभ होकर टावर चौक, रमना रोड, नवागढ़ी और चांदचौरा होते हुए कोसडीहरा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल तक पहुंची। वहां श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया गया।

रैली की अगुवाई गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान और पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने की। पूरे मार्ग पर युवाओं का जोश देखते ही बनता था। भगवा ध्वज और तिरंगे के साथ देशभक्ति के नारे लगाते युवाओं ने वातावरण को गौरवमयी बना दिया।

image editor output image1442725960 17468021377252225950041751389813 महाराणा प्रताप जयंती पर गूंजा गया: तिरंगा रैली में उमड़ा जनसैलाब, मेयर बोले– युवाओं को उनके जीवन से मिलती है प्रेरणा

इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा, “महाराणा प्रताप का जीवन त्याग, साहस और स्वाभिमान की मिसाल है। उन्होंने जंगलों में घास की रोटियां खाकर भी देश की अस्मिता के लिए संघर्ष किया। आज की पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करना चाहिए।”

पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा, “यह रैली केवल एक शोभायात्रा नहीं बल्कि एक सशक्त संदेश है— एकता, नैतिकता और राष्ट्ररक्षा का। महाराणा प्रताप की लड़ाई किसी जाति या धर्म से नहीं, बल्कि अन्याय और आतंक के विरुद्ध थी।”

नेताओं ने नागरिकों से तिरंगे के सम्मान की अपील करते हुए कहा कि यह हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है, और इसका सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।

रैली के दौरान “महाराणा प्रताप अमर रहें” के नारों से गया की गलियां गूंज उठीं। हर मोड़ पर देशभक्ति का जज्बा और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। युवाओं की सक्रिय भागीदारी और जनसमूह की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |