गया। बिहार के गया जिले के पंचानपुर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। यही नहीं, घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन एफआईआर दर्ज हुए पांच दिन गुजरने के बाद भी पुलिस वायरल वीडियो को फेसबुक से हटवाने में नाकाम रही है। फिलहाल, पुलिस ने पांच आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं।
पीड़िता और उसके परिवार पर सामाजिक बदनामी का भारी बोझ है। वायरल वीडियो के साथ एक अश्लील गीत भी चलाया गया है, जिससे पीड़िता की पीड़ा और बढ़ गई है। आरोप है कि आरोपियों ने जानबूझकर वीडियो को पोस्ट किया ताकि लड़की की शादी टूट जाए और परिवार को अपमान का सामना करना पड़े। पीड़िता हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास कर चुकी है और उसका विवाह अगले वर्ष तय था।
घटना फरवरी 2025 की रात की है, जब लड़की शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। तभी पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने उसे पकड़ लिया और हथियार के बल पर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी भाग खड़े हुए। पहले सामाजिक दबाव में मामला दबा रहा, लेकिन 16 अप्रैल को जब वीडियो वायरल हुआ, तो परिवार ने 24 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिसिया लापरवाही की पोल तब खुली जब दैनिक पड़ताल में पता चला कि एफआईआर के बाद भी पंचानपुर थाना ने साइबर थाने को समय पर सूचना नहीं भेजी थी। जब पीड़िता खुद साइबर थाने पहुंची और मीडिया ने मामला उठाया, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और फेसबुक से वीडियो हटाने के लिए अनुरोध भेजा गया।
टिकारी एसडीपीओ एसके चंचल ने लापरवाही की जांच का भरोसा दिलाते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं साइबर थाना प्रभारी निशु मल्लिक ने बताया कि वीडियो हटवाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।