बाराचट्टी में वारदात के बाद गठित एसआईटी ने की बड़ी कार्रवाई, देशी पिस्टल और 11 कारतूस बरामद, फरार अपराधियों की तलाश जारी।
गया। बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में लहसुन कारोबारी विजय प्रसाद पर फायरिंग कर लूट का प्रयास करने वाले तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। शेरघाटी डीएसपी-2 संजीत प्रभात के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इसकी जानकारी सिटी एसपी रामानंद कौशल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
22 अप्रैल की रात विजय प्रसाद लहसुन की खेप लेकर जमशेदपुर जा रहे थे। रास्ते में बाराचट्टी के छिनरी पुल के पास उनके वाहन का टायर जंगल क्षेत्र में पंक्चर हो गया। टायर बदलने के बाद जैसे ही वाहन आगे बढ़ा, तीन लुटेरे अचानक घात लगाकर निकले और कारोबारी को लूटने का प्रयास करने लगे। इस दौरान चालक ने बहादुरी दिखाते हुए वाहन समेत जान बचाई। बदमाशों ने विजय प्रसाद पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे तीन गोलियां उनके पेट के निचले हिस्से में लगीं।
क्या है मामला?
22 अप्रैल की रात विजय प्रसाद लहसुन की खेप लेकर जमशेदपुर जा रहे थे। रास्ते में बाराचट्टी के छिनरी पुल के पास उनके वाहन का टायर जंगल क्षेत्र में पंक्चर हो गया। टायर बदलने के बाद जैसे ही वाहन आगे बढ़ा, तीन लुटेरे अचानक घात लगाकर निकले और कारोबारी को लूटने का प्रयास करने लगे। इस दौरान चालक ने बहादुरी दिखाते हुए वाहन समेत जान बचाई। बदमाशों ने विजय प्रसाद पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे तीन गोलियां उनके पेट के निचले हिस्से में लगीं।
सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। घायल विजय प्रसाद को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। वर्तमान में वे पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं। विजय प्रसाद शहर के प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी प्रमोद लड्डू के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
एसआईटी की कार्रवाई घटना को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। शेरघाटी डीएसपी संजीत प्रभात के नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और पारंपरिक तरीकों से तफ्तीश करते हुए विनय कुमार, गुड्डू कुमार और सूर्यदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुख्य आरोपी विनय कुमार ने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर अन्य दोनों आरोपियों को भी पकड़ा गया। सूर्यदेव सिंह के पास से एक देशी पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
तीन आरोपी अब भी फरार
पुलिस अब इस मामले में शामिल तीन अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पकड़े गए सभी आरोपी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। साथ ही पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच कर रही है।
सिटी एसपी ने क्या कहा
सिटी एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है।