Love Affair Murder Case in Gaya। जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य हत्या के पीछे पारिवारिक रिश्तों में पनपा अवैध संबंध और उससे उपजा द्वेष मुख्य कारण बना।
एसडीपीओ इमामगंज अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतक सोनू ठाकुर का अपनी फुफेरी भाभी से अवैध संबंध था, जिसकी भनक उसके फुफेरे भाई अजय ठाकुर को लग चुकी थी। इसी बात से आहत होकर अजय ने अपने दोस्त छोटू ठाकुर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।
हत्या की साजिश करीब एक साल पहले रच ली गई थी, लेकिन सोनू के चेन्नई में होटल में काम करने के चलते इसे अंजाम नहीं दिया जा सका। जैसे ही सोनू सिंहपुर गांव लौटा, अजय और छोटू ने अपने प्लान को अमलीजामा पहनाया। हत्या की रात दोनों आरोपियों ने सोनू के करीबी मित्र मिथलेश को बहला-फुसलाकर उसे गांव के बाहर बधार में बुलवाया। जहां पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, फिर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई।
एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शुरुआत में गांव के ही एक अन्य युवक और उसकी प्रेमिका समेत कुल सात लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस की गहन जांच में ये तथ्य सामने आया कि सभी नामजद निर्दोष हैं और हत्या के पीछे की असली कहानी कुछ और ही है। पुलिस ने अजय ठाकुर, छोटू ठाकुर और मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है और हत्या की पूरी साजिश को भी विस्तार से बताया है।