क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया: फल्गु नदी में युवती का शव मिलने से हड़कंप, हत्या या हादसा?

Join Our WhatsApp Group

Join Now

बुनियादगंज के कुकरा पुल के नीचे रविवार सुबह फल्गु नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नदी किनारे जुटी भीड़ ने ब्रिज से भी झांक-झांक कर नजारा देखा। सूचना मिलते ही बुनियादगंज थाना प्रभारी पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

महिला की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। शव काफी फूला हुआ था, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि मौत दो-तीन दिन पहले हुई हो सकती है। अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।एफएसएल और तकनीकी टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस तकनीकी साक्ष्य और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों के आधार पर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि इस इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी को महिला की पहचान या इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो पुलिस से संपर्क करें।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |