बुनियादगंज के कुकरा पुल के नीचे रविवार सुबह फल्गु नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नदी किनारे जुटी भीड़ ने ब्रिज से भी झांक-झांक कर नजारा देखा। सूचना मिलते ही बुनियादगंज थाना प्रभारी पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
महिला की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। शव काफी फूला हुआ था, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि मौत दो-तीन दिन पहले हुई हो सकती है। अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।एफएसएल और तकनीकी टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस तकनीकी साक्ष्य और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों के आधार पर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि इस इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी को महिला की पहचान या इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो पुलिस से संपर्क करें।