क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गांजा के लिए 20 रुपए नहीं दिए तो दिव्यांग दुकानदार को मारी गोली, गया पुलिस ने एक घंटे में सुलझाया केस

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया (बिहार) | वजीरगंज थाना इलाके के मरडी महुएत गांव में शुक्रवार रात बिजली गुल थी, अंधेरा पसरा हुआ था, तभी गांव में अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी। दिव्यांग दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वजह सुनकर हर कोई दंग रह गया—गांजा पीने के लिए मांगे 20 रुपए नहीं दिए तो आरोपी ने जान ले ली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी दिखाई और वारदात के महज एक घंटे के भीतर आरोपी पुरूषोत्तम गोस्वामी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने दुकानदार से गांजा पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन इनकार पर गुस्से में आकर गोली चला दी। पहली गोली सीधे सीने में मारी, दूसरी गोली हाथ में लगी।

एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को अलर्ट किया। तत्काल एफएसएल और तकनीकी टीम को मौके पर भेजा गया। एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने आसूचना और तकनीकी आधार पर छापेमारी शुरू की और आरोपी को दबोच लिया।

शव को मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आरोपी पर वजीरगंज थाने में कांड संख्या 197/25 के तहत धारा 103(1) BNS और 27 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब घटना में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रही है और आरोपी के पुराने आपराधिक इतिहास की भी छानबीन जारी है। गांव में इस हत्याकांड को लेकर दहशत है, लेकिन पुलिस की फुर्ती को लेकर चर्चा भी खूब हो रही है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |