गांजा के लिए 20 रुपए नहीं दिए तो दिव्यांग दुकानदार को मारी गोली, गया पुलिस ने एक घंटे में सुलझाया केस

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया (बिहार) | वजीरगंज थाना इलाके के मरडी महुएत गांव में शुक्रवार रात बिजली गुल थी, अंधेरा पसरा हुआ था, तभी गांव में अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी। दिव्यांग दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वजह सुनकर हर कोई दंग रह गया—गांजा पीने के लिए मांगे 20 रुपए नहीं दिए तो आरोपी ने जान ले ली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी दिखाई और वारदात के महज एक घंटे के भीतर आरोपी पुरूषोत्तम गोस्वामी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने दुकानदार से गांजा पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन इनकार पर गुस्से में आकर गोली चला दी। पहली गोली सीधे सीने में मारी, दूसरी गोली हाथ में लगी।

एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को अलर्ट किया। तत्काल एफएसएल और तकनीकी टीम को मौके पर भेजा गया। एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने आसूचना और तकनीकी आधार पर छापेमारी शुरू की और आरोपी को दबोच लिया।

शव को मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आरोपी पर वजीरगंज थाने में कांड संख्या 197/25 के तहत धारा 103(1) BNS और 27 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब घटना में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रही है और आरोपी के पुराने आपराधिक इतिहास की भी छानबीन जारी है। गांव में इस हत्याकांड को लेकर दहशत है, लेकिन पुलिस की फुर्ती को लेकर चर्चा भी खूब हो रही है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment