क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

बरौनी जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही से शंटिंग मैन की दर्दनाक मौत, 11 दिसंबर को होनी थी शादी

Join Our WhatsApp Group

Join Now

बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर शनिवार सुबह ट्रेन के पार्सल वैन और इंजन के बीच दबकर रेलवे कर्मचारी अमर कुमार राउत की दर्दनाक मौत हो गई। अमर कुमार (35) दलसिंहसराय के निवासी थे और रेलवे में शंटिंग मैन के पद पर कार्यरत थे। अमर को यह नौकरी उनके पिता राजकुमार राउत की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर मिली थी। परिजनों ने बताया कि 11 दिसंबर को अमर की शादी होनी थी, और शादी के कार्ड भी छप चुके थे। गांव में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं कि इसी बीच इस दुखद खबर ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई थी और इसे शंटिंग के लिए वॉशिंग पिट पर ले जाया जाना था। अमर कुमार इंजन और बोगी के बीच कपलिंग खोलने का काम कर रहे थे। इस दौरान, इंजन बैक होते समय वह बोगी और इंजन के बीच फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर भी इंजन ड्राइवर ने इंजन को रोकने की बजाय वहां से भाग जाने का प्रयास किया।

परिजनों का आरोप और DRM का बयान

मृतक के भाई ने रेलवे अधिकारियों और लोको पायलट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मौके पर पहुंचे DRM विवेक भूषण सूद ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, “घटना की गहन जांच की जाएगी। जांच टीम बनाई जा रही है और यह देखा जाएगा कि वर्किंग में किस जगह कमी रह गई। परिवार को तत्काल सहायता दी जा रही है, और हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |