क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

भारी छापेमारी में अवैध बालू से लदे 14 ट्रैक्टर जब्त, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर लगाम कसने के लिए गया पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। फल्गु नदी किनारे भदेजा घाट से पुलिस ने 14 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए। छापेमारी के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस के पहुंचते ही ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकले। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे ने बताया कि गया के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्हें सूचना मिली थी कि भदेजा घाट पर अवैध खनन जोरों पर है। जानकारी को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज और अनुमंडल पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम में जिला खनन पदाधिकारी, मुफस्सिल और फतेहपुर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

screenshot 20250421 2210593254326337820973182 भारी छापेमारी में अवैध बालू से लदे 14 ट्रैक्टर जब्त, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

एसडीपीओ ने बताया कि टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भदेजा घाट की घेराबंदी की। वहां पहले से मौजूद खनन माफियाओं में भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए मौके पर ही 14 ट्रैक्टरों को कब्जे में ले लिया। सभी ट्रैक्टर बालू से लदे हुए थे और बिना किसी वैध कागजात के परिचालन कर रहे थे। खनन विभाग की ओर से इस मामले में 70 लाख रुपए का जुर्माना काटा गया है।

screenshot 20250421 221113777039257308429343 भारी छापेमारी में अवैध बालू से लदे 14 ट्रैक्टर जब्त, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती के साथ ऐसे माफियाओं पर कार्रवाई कर रहा है। पूर्व में भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी।

गया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ ऐसे विशेष अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |