परैया थाना क्षेत्र के रहने वाली एक दलित युवती के साथ यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
थाना अध्यक्ष सर्व नारायण ने बताया कि पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि बिट्टू कुमार ने प्रेम विवाह का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि जब उसने शादी की बात उठाई तो आरोपी ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और कानून के अनुसार अग्रतर की कार्रवाई की जा रही है ।