गया : फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरी गांव के समीप एक आहार (स्थानीय जलाशय) में डूबने से सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान किशोर साव के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद फतेहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।