क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

इलाज कराने जा रही महिला और भांजे की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

Join Our WhatsApp Group

Join Now
img 20250509 wa00517003820854894276248 इलाज कराने जा रही महिला और भांजे की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

औरंगाबाद (बिहार): जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में इलाज के लिए जा रही महिला और उसके भांजे की मौत हो गई। यह दुर्घटना रफीगंज-शिवगंज मुख्य पथ पर चातर पेट्रोल पंप के समीप उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार मामी-भांजे को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में 23 वर्षीय महिला पिंकी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 वर्षीय भांजा रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों देव थाना क्षेत्र के निवासी थे। मृतका पिंकी कुमारी बनिया गांव निवासी विकास कुमार की पत्नी थीं, वहीं रोहित कुमार नीमा गांव निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र था।

जानकारी के अनुसार, पिंकी कुमारी बीमार थीं और बीते कुछ दिनों से रफीगंज में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को वह अपने भांजे के साथ बाइक पर इलाज कराने जा रही थीं। इसी दौरान अज्ञात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को चातर पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम, मासूम अंशिका से उठ गया ममता का साया

हादसे के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया कि पिंकी की शादी तीन वर्ष पूर्व विकास कुमार से हुई थी और उनकी 18 माह की एक बेटी अंशिका भी है। पिंकी इलाज के लिए अपनी बेटी को घर पर छोड़कर भांजे के साथ रफीगंज जा रही थीं।

प्रशासन और जनप्रतिनिधि ने परिजनों को दिया ढांढस, मुआवजे की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन की पहचान के प्रयास जारी हैं और आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इधर, देव प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश लाल, प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार उर्फ छोटे सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार बर्मा, उप मुखिया नरेश कुमार बर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। सीओ रामकुमार रमन ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |