लखनऊ के नगराम इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रिंकू (25) की लव मैरिज महज 22 दिन पहले हुई थी। रिंकू की मां, प्रेमावती ने बताया कि उनकी बहू मीनू करवा चौथ के बाद अपने मायके गई थी और तब से घर वापस नहीं लौटी थी। मंगलवार को जब मां खेत से वापस आई, तो बेटे को फांसी के फंदे पर लटका पाया।
वीडियो कॉल चल रही थी, समय पर सूचना मिलती तो बच जाती जान
रिंकू की मां प्रेमावती के मुताबिक, जब वह खेत से लौटीं और बेटे को आवाज दी, तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खुला हुआ था और अंदर रिंकू फांसी के फंदे से लटका हुआ था। उसी समय रिंकू के फोन पर पत्नी मीनू की वीडियो कॉल भी चल रही थी। प्रेमावती का मानना है कि अगर समय रहते उनकी बहू पुलिस को सूचना दे देती, तो शायद रिंकू की जान बचाई जा सकती थी। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हाल ही में हुई थी शादी, मायके से नहीं लौटी पत्नी
रिंकू और मीनू की शादी 7 अक्टूबर को हुई थी। दोनों ने परिवार की सहमति से लव मैरिज की थी। शादी के कुछ ही दिन बाद, मीनू करवा चौथ के मौके पर अपने मायके गई और फिर लौटकर नहीं आई। घटना के दिन रिंकू अपनी मां और बहन के साथ खेत पर काम करने गया था, लेकिन वह किसी बहाने से घर लौट आया। कुछ समय बाद, मां जब खेत से घर पहुंचीं, तो यह दुखद घटना सामने आई।
पुलिस कर रही है मामले की जांच, परिवार ने नहीं लगाया कोई आरोप
नगराम के इंस्पेक्टर विवेक चौधरी ने बताया कि परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। रिंकू का मोबाइल पुलिस के कब्जे में ले लिया गया है और वीडियो कॉल सहित अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।
यह दर्दनाक घटना कई सवाल खड़े करती है कि आखिर क्यों एक खुशहाल शादी के इतने कम समय में यह स्थिति उत्पन्न हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि घटनाक्रम के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।