पटना के कंकड़बाग इलाके में स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। चार बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे और केवल 1 मिनट 40 सेकेंड के अंदर 3.5 लाख रुपये की ज्वेलरी और 6 कर्मचारियों के मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना स्थल, डीजीपी आलोक राज के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर है।
घटना की सूचना मिलते ही पटना पूर्वी एसपी शुभांक मिश्रा, एसपी सदर अभिनव, और चार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम
एसपी शुभांक मिश्रा के अनुसार, चार अपराधी हथियारों से लैस होकर शोरूम में दाखिल हुए। उनकी मौजूदगी शोरूम के अंदर महज 1 मिनट 40 सेकेंड तक रही, जिसमें उन्होंने 3 लाख रुपये की ज्वेलरी और 50 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ किया और तुरंत ही वहां से निकल गए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।