क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

पटना हाईकोर्ट वकील हत्याकांड: बेटी के प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, 1.5 लाख में दी सुपारी

Join Our WhatsApp Group

Join Now

पटना: पटना हाईकोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उनकी बेटी के बॉयफ्रेंड शोएब उर्फ सोनू ने 1.5 लाख रुपये की सुपारी देकर उनकी हत्या कराई थी। मंगलवार को पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें शोएब और दो शूटर आदित्य कुमार और निरंजन कुमार शामिल हैं।

हत्याकांड की वजह: बेटी के प्रेम संबंधों का विरोध
जितेंद्र कुमार अपनी बेटी के शोएब के साथ प्रेम संबंधों का कड़ा विरोध करते थे। शोएब, जो पहले से शादीशुदा है और बच्चे भी हैं, ने 2022 में जितेंद्र की बेटी से कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि, पिता के विरोध के बाद बेटी घर लौट आई थी। शोएब को लगा कि जितेंद्र की हत्या के बाद कोई विरोध नहीं रहेगा, जिसके बाद उसने हत्या की साजिश रची।

13 जुलाई को हुई थी हत्या

images 35 292305243070899997543 पटना हाईकोर्ट वकील हत्याकांड: बेटी के प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, 1.5 लाख में दी सुपारी
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी

13 जुलाई को जितेंद्र को उनके घर के पास मोहमदपुर में दिनदहाड़े तीन गोलियां मारी गई थीं। चाय पीकर लौट रहे जितेंद्र को शूटर आदित्य ने गोली मारी, जबकि निरंजन बाइक चला रहा था। घटना में चोरी की बाइक और पिस्टल का इस्तेमाल हुआ, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। गंभीर हालत में जितेंद्र को PMCH ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

सुपारी और साजिश का खुलासा
पुलिस के अनुसार, शोएब ने अपने साथियों आकाश उर्फ कल्लू और मोहम्मद अली के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। शूटरों को 1.5 लाख रुपये की सुपारी दी गई, जिसमें से 10 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। हत्या के बाद शोएब ने वकील के घर पहुंचकर परिजनों से हमदर्दी भी जताई थी, ताकि उस पर शक न हो।

पुलिस की कार्रवाई और अधिवक्ताओं का विरोध
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक बरामद कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी तक वकील की बेटी की संलिप्तता सामने नहीं आई है। उधर, पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने इस घटना के खिलाफ पुलिस प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई और काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ता ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने कहा, “दिनदहाड़े वकील की हत्या से राजधानी में प्रैक्टिस करने में डर लगने लगा है।”

पारिवारिक पृष्ठभूमि
जितेंद्र ने दो साल पहले कोर्ट प्रैक्टिस बंद कर दी थी और अपनी प्रॉपर्टी से किराए का व्यवसाय कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। उनकी पत्नी ने बताया कि जितेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वे सभी की मदद करते थे।

पटना पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित सुरागों की तलाश में जुटी है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: पुलिस गाड़ी में आगजनी और मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 12 नामजद और 20 अज्ञात पर केस | गया: भूमाफिया से साठगांठ के आरोप में गुरारू थानाध्यक्ष निलंबित, सीआरपीएफ जवान की शिकायत बनी आधार | गया के वजीरगंज में करंट लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत, ससुराल आया था छुट्टी पर | प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, गया व डीडीयू समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव | श्रावणी मेला 2025: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, गया-पटना-रांची सहित कई शहरों से बाबा धाम के लिए चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग | पटना हाईकोर्ट वकील हत्याकांड: बेटी के प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, 1.5 लाख में दी सुपारी | बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा – लापरवाही पर उठे सवाल | बेलागंज के कोटेश्वर नाथ धाम में श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ, मंत्री नीरज बबलू ने की पूजा-अर्चना | साथ पढ़े, साथ बढ़े… अब साथ छूटी सांसें: बाबाधाम से लौटते वक्त हादसे में चार दोस्तों की मौत | गया में कुछ दिन पहले गला रेतकर हुई युवक की हत्या मामले में FIR दर्ज, नौकरी और शादी का झांसा देकर ठगी और हत्या का आरोप|जानिए पूरा मामला |