नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर गांव में मंगलवार रात एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई। करीब 12 नकाबपोश बदमाशों ने आभूषण कारोबारी कृष्ण ठठेरा के घर में घुसकर 35 लाख के गहने और 3 लाख नकद पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के दौरान बदमाशों ने कारोबारी की बहू को बंधक बना लिया और घर के अन्य सदस्यों से भी मारपीट की।
कैसे घटी वारदात ?
कृष्ण ठठेरा की योगीपुर बाजार के पास ज्वेलरी और बर्तन की दुकान है। बताया जा रहा है कि रात करीब 8:45 बजे कारोबारी का बेटा रॉकी कुमार अपनी मां के साथ बिक्री के पैसे लेकर घर आया था। पैसे रखने के बाद दोनों कुछ ही देर में दुकान लौट गए। इसी दौरान रात 9 बजे के करीब हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए और वहां मौजूद परिवार वालों को धमकाते हुए चाबी मांगी।
घर में एक घंटे तक चला आतंक, जेवरात और नकदी लूटकर फरार
कृष्ण ठठेरा की बेटी सेजल ने बताया कि वह खाना बनाकर अपने कमरे में जा ही रही थी कि अचानक नकाबपोश बदमाशों ने घर में धावा बोल दिया। एक बदमाश ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो गोली मार दी जाएगी। बदमाशों ने घर के कोनों में रखे जेवरात और नकदी को लूट लिया। उन्होंने सेजल और उनकी भाभी को भी मारपीट के बाद एक कमरे में बंद कर दिया। घर में जो भी गहने और नकदी थी, बदमाश सब ले गए।
खिड़की से लगाई मदद की गुहार, पड़ोसी ने दी सूचना
घटना के बाद बदमाश जब वहां से फरार हुए, तो सेजल और उनकी भाभी ने खिड़की से बाहर मदद की गुहार लगाई। पास के एक व्यक्ति ने यह देखा और तुरंत ही दुकान पर जाकर रॉकी कुमार को घटना की जानकारी दी। जब रॉकी और उनके परिजन घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और उनकी बहन और पत्नी कमरे में बंद थीं।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है, जिससे बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस डकैती ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले साल ही कृष्ण ठठेरा ने योगीपुर रोड पर अपना नया घर बनवाया था। अप्रैल में उनके बेटे रॉकी की शादी हुई थी, और शादी के गहने भी घर में ही रखे थे, जिन्हें बदमाश लूट ले गए।