
फतेहपुर प्रखंड की सियासत इन दिनों मानो अखाड़ा बन चुकी है। राजद के दो बड़े चेहरे वर्तमान विधायक कुमार सर्वजीत और पूर्व विधायक अजय पासवान ने एक ही दिन, अलग-अलग जगहों पर सम्मेलन रखकर पूरा माहौल गरमा दिया है। जनता और कार्यकर्ता दोनों सोच में पड़ गए हैं कि जाएं तो किसकी सभा में?
कार्यकर्ता सम्मेलन या शक्ति प्रदर्शन?
राजद के दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी-अपनी पकड़ दिखाने में जुटे हैं। बाहर से ये कार्यक्रम ‘मां बहन सम्मान योजना’ के प्रचार के नाम पर हो रहे हैं, लेकिन असलियत में ये ताकत की जंग है।
कहां बजेगा ढोल-नगाड़ा?
कुमार सर्वजीत 19 सितंबर को दक्षिणी लोधवे पंचायत के पुरनीबथान में अपनी सभा करेंगे, जहां मगही गायक रौशन रोही और सोनम यादव जनता को लुभाएंगे। अजय पासवान का सम्मेलन दमड़ी शाह उच्च विद्यालय, डुमरी चट्टी में होगा। यहां गायक ओमप्रकाश अकेला (बिल्डरवा के पापा) और लोकगायिका अंजली भारती अपनी धुनों से भीड़ को लुभाएंगे ।
दोनों कार्यक्रम एक ही दिन होने से कार्यकर्ता परेशान किस ओर जाएं? किस नेता की ताकत बढ़ाएं? यही असमंजस पार्टी की अंदरूनी खींचतान को भी उजागर कर रहा है।
राजद के इस अंदरूनी मुकाबले पर भाजपा ने करारा तंज कसा है। पार्टी नेताओं का कहना है राजद के दोनों दिग्गज पहले आपस में सेमीफाइनल लड़ लें। फाइनल तो हमें ही खेलना है, और मैदान में जनता हमारे साथ खड़ी है। यानी भाजपा ने साफ संदेश दिया है कि राजद के इस डबल शो से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके मुताबिक, असली भिड़ंत तो भाजपा बनाम राजद होगी और वहां तय होगा कि बाज़ी किसके हाथ लगेगी।
फतेहपुर की सियासत इस वक्त वाकई अखाड़े जैसी हो गई है—जहां एक तरफ राजद के दो पहलवान आमने-सामने हैं, वहीं भाजपा भी कमर कसकर खड़ी है कि जो बचेगा, उससे आखिरी दांव खेला जाएगा।
✍️ मनोज कुमार










