क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

औरंगाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइकों की आमने-सामने टक्कर में बाप बेटे की मौत, एक की हालत नाजुक

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड अंतर्गत नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मेह-इंद्रपुरी मुख्य पथ पर इंद्रपुरी बराज के समीप घटी, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादसे में मृतकों की पहचान नवीनगर प्रखंड के कुड़वा गांव निवासी 55 वर्षीय श्रीनिवास पांडेय और रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के कुशडीहरा गांव निवासी 16 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल किशोर 15 वर्षीय ऋषिकेश कुमार है, जो श्रीनिवास पांडेय का पुत्र बताया जा रहा है।

परिजनों के अनुसार, श्रीनिवास पांडेय अपनी बेटी की शादी के बाद बेटे ऋषिकेश के साथ बाइक से बेटी के ससुराल कलेवा पहुंचाने जा रहे थे। वहीं, विकास कुमार एनटीपीसी स्थित अपने किसी रिश्तेदार को खाना देने बाइक से निकला था। इसी दौरान इंद्रपुरी बराज के पास दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही श्रीनिवास पांडेय और विकास कुमार की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और नरारी कला खुर्द थाना को जानकारी दी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बारुण पहुंचाया। चिकित्सकों ने श्रीनिवास व विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल ऋषिकेश को प्राथमिक उपचार के बाद बनारस ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शवों की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे। पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |