
सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के खाप गांव में गुरुवार रात को एक घर को चोरों ने बनाया निशाना। चोरों ने बंद कमरे का ताला तोड़कर गहना समेत कीमती सामानों को उड़ा ले गया । पीड़ित व्यक्ति गुरुदयाल यादव ने बताया की घर के सभी कमरे में ताला बन्द कर हमलोग सभी परिवार छत पर सो रहे थे। तभी हम शौचालय करने के लिए उठे तो देखा कि सभी रूम का दरवाजा खुला हुआ है। और सारा सामान बिखरा पड़ा है। तभी मैने फोन के माध्यम से इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। सूचना मिलते हीं स्थानीय प्रसाशन अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच में जुट गई। वहीं मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर भी जांच कराई गई है। पीड़ित गुरुदयाल यादव के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दी गई है। सिंधुगढ़ थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे कि कार्रवाई कि जा रही है।










