क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

चार साल से फरार नक्सली जुगल साव गिरफ्तार: पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बहाल करने की दिशा में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। चार वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली जुगल साव उर्फ जमदारी साव को औरंगाबाद जिले के छुछिया गांव से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी गया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई के तहत संभव हुई। शेरघाटी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएसपी शैलेश सिंह ने इस बारे में जानकारी दी।

डायनामाइट विस्फोट कांड में मुख्य आरोपी

img 20241118 wa00405022878795934786642 चार साल से फरार नक्सली जुगल साव गिरफ्तार: पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई
गिरफ्तार नक्सली

29 फरवरी 2020 को गया जिले के बांकेबाजार स्थित मध्य विद्यालय सोनदाहा में डायनामाइट विस्फोट की घटना में जुगल साव मुख्य आरोपी था। इस मामले में उसके खिलाफ UAPA और सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने अब तक इस कांड में शामिल 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जबकि जुगल साव तब से फरार था।

खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को 17 नवंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि जुगल साव अपने गांव छुछिया पहुंचा है। इसके बाद एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान जुगल साव भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपनी नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता स्वीकार की।

आपराधिक इतिहास की जांच जारी

गया के एएसपी शैलेश सिंह ने बताया कि जुगल साव पर कई अन्य नक्सली मामलों में भी आरोप हैं। उसकी भूमिका और नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियानों को और मजबूती मिलेगी।

नक्सल विरोधी अभियान में तेजी

गया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार विशेष अभियान चला रही है। एएसपी ने स्पष्ट किया कि नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |