क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

औरंगाबाद: दाउदनगर से शॉपिंग कर लौट रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल—एक की हालत नाजुक

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद। जिले के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेजपुरा लख के समीप एनएच-139 पर मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक एक ही बुलेट बाइक पर सवार होकर दाउदनगर से शॉपिंग कर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार में चल रही बाइक सड़क पर उभरे गड्ढे से असंतुलित होकर पलट गई।

हादसे में मझियावां गांव निवासी युगल राजवंशी का 18 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल हुए युवकों की पहचान उसी गांव के बृज कुमार (18 वर्ष, पिता-लालकेश्वर सिंह), छोटू कुमार (20 वर्ष, पिता-राजेश पासवान) और धीरज कुमार (20 वर्ष) के रूप में की गई है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। धीरज को दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य दो को गंभीर स्थिति में औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। बृज की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि छोटू का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

बिना हेलमेट चला रहा था बुलेट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक मुकेश बाइक चला रहा था और उसने हेलमेट नहीं पहना था। दुर्घटना के वक्त सड़क पर बने एक ठोकर से बाइक असंतुलित हो गई और सभी युवक गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मुकेश की मौके पर ही जान चली गई। जानकारों का कहना है कि अगर उसने हेलमेट पहना होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

घर में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मुकेश चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। पिता किसान हैं। मुकेश ने पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की थी और इन दिनों औरंगाबाद में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिनों पहले ही वह घर लौटा था।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। गांव मझियावां में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे की प्राथमिक वजह तेज रफ्तार और बिना हेलमेट बाइक चलाना मानी जा रही है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |