लगभग 9 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूले, रेलवे ने यात्रियों से नियमों के पालन की अपील की
रेल यात्रा को सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाए रखने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल द्वारा शुक्रवार को एक बड़े स्तर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस मेगा ड्राइव के तहत बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों के खिलाफ सघन कार्रवाई की गई।
सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चले इस अभियान के दौरान डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ और जपला समेत प्रमुख स्टेशनों पर फोर्ट्रेस चेकिंग की गई। मंडल के सभी टिकट जांच दस्ते, वाणिज्य निरीक्षक और पर्यवेक्षकों ने इसमें भाग लिया।
रेलवे की टीमों ने बक्सर-डीडीयू, वाराणसी-डीडीयू, सासाराम-डीडीयू, आरा-सासाराम, गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन, किउल-गया, गोमो-गया और पटना-गया खंडों पर आने-जाने वाली ट्रेनों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान मेल/एक्सप्रेस, प्रीमियम और पैसेंजर ट्रेनों को भी शामिल किया गया।
इस अभियान के तहत यात्रियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि बिना टिकट यात्रा करना एक दंडनीय अपराध है और इससे अन्य यात्रियों की सुविधा भी प्रभावित होती है।
रेलवे के अनुसार, अंतिम सूचना तक 1495 यात्रियों को बिना टिकट या अनुचित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे लगभग 9 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।
रेल प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि इस तरह के सघन टिकट जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे। साथ ही यात्रियों से सदैव वैध टिकट लेकर संबंधित श्रेणी में यात्रा करने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है।