जहानाबाद: बिशुनगंज थाना क्षेत्र के तिलकई गांव में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर में सेंधमारी कर गृहस्वामी को बंधक बनाकर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
पीड़ित गृहस्वामी शिशुपाल शर्मा ने मंगलवार सुबह बताया कि उनके चार भाई और एक बहन हैं। सभी भाई नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं, जबकि उनकी बहन उषा देवी, जो गांव में शिक्षिका हैं, घर पर अकेली रहती हैं। शिशुपाल ने बताया कि रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी बहन के हाथ-पैर बांध दिए, मुंह पर पट्टी बांधी और आंखों पर टेप चिपका दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर से करीब 11 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और कपड़े लूट लिए।
शिशुपाल के अनुसार, परिवार में बंटवारे के बाद उनकी बहन उषा देवी भाइयों के लिए घर बनवा रही थीं। घर की ढलाई के लिए 7 लाख रुपये नकद घर में रखे थे, जबकि एक रिश्तेदार के 4 लाख रुपये भी उनके पास थे। बदमाशों ने इन सभी नकदी और कीमती सामानों को लूट लिया।

घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस सहायता वाहन मौके पर पहुंचा और प्रारंभिक जांच शुरू की। बिशुनगंज थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटे हैं। खोजी कुत्तों की मदद से सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।
इस घटना के बाद गांव में भय और असुरक्षा का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की तह तक जाकर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।