क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

फतेहपुर में एक शिक्षक के पुत्र की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने गया – रजौली मुख्य सड़क को किया जाम

Join Our WhatsApp Group

Join Now
20250913 0913058289293372416906477 फतेहपुर में एक शिक्षक के पुत्र की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने गया – रजौली मुख्य सड़क को किया जाम

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने 16 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। मृतक की पहचान शिवम कुमार, पिता जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

फोन कॉल बना मौत का बुलावा

परिजनों के अनुसार शिवम रात में खाना खाकर सोने जा ही रहा था कि अचानक किसी का फोन आया। कॉल सुनने के बाद उसने अपनी मां से कहा “थोड़ी देर में आता हूं” और घर से बाहर निकल गया। देर रात तक नहीं लौटने पर चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब वे गांव के बाहर बन रहे विद्यालय के पास पहुंचे तो दिल दहला देने वाला नजारा सामने था – शिवम खून से लथपथ पड़ा था, उसके सिर में दो गोली मारी गई थी। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

screenshot 2025 09 13 09 11 22 377 edit com3183853163221677246 फतेहपुर में एक शिक्षक के पुत्र की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने गया – रजौली मुख्य सड़क को किया जाम

गुस्साए लोग सड़क पर उतरे

हत्या की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। शनिवार सुबह आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गया–फतेहपुर मुख्य मार्ग पर पौवा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया। घंटों जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी मामले को सुलझाने में नाकाम रही है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि राघोपुर से सटे तपसा गांव में अब तक तीन ऐसी हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस एक भी केस का उद्भेदन नहीं कर पाई। इस लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम लोग दहशत में जी रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |