
गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने 16 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। मृतक की पहचान शिवम कुमार, पिता जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
फोन कॉल बना मौत का बुलावा
परिजनों के अनुसार शिवम रात में खाना खाकर सोने जा ही रहा था कि अचानक किसी का फोन आया। कॉल सुनने के बाद उसने अपनी मां से कहा “थोड़ी देर में आता हूं” और घर से बाहर निकल गया। देर रात तक नहीं लौटने पर चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब वे गांव के बाहर बन रहे विद्यालय के पास पहुंचे तो दिल दहला देने वाला नजारा सामने था – शिवम खून से लथपथ पड़ा था, उसके सिर में दो गोली मारी गई थी। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गुस्साए लोग सड़क पर उतरे
हत्या की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। शनिवार सुबह आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गया–फतेहपुर मुख्य मार्ग पर पौवा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया। घंटों जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी मामले को सुलझाने में नाकाम रही है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि राघोपुर से सटे तपसा गांव में अब तक तीन ऐसी हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस एक भी केस का उद्भेदन नहीं कर पाई। इस लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम लोग दहशत में जी रहे हैं।








