औरंगाबाद। जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत महुली गांव के पास शनिवार को तेज आंधी के दौरान सड़क किनारे का पेड़ अचानक गिर गया, जिससे बाइक सवार भाई और दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त तीनों कंप्यूटर क्लास से लौटकर घर जा रहे थे। घायलों की पहचान लौआ बार सिकरिया रतन गांव निवासी कमलेश सिंह के पुत्र कुंदन कुमार उर्फ गोलू, पुत्री शिल्पी कुमारी और अंकिता कुमारी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार दोपहर के समय मौसम अचानक बिगड़ गया और तेज आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। उसी दौरान कुंदन उर्फ गोलू अपनी दोनों बहनों को बाइक से लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही वे महुली गांव के समीप पहुंचे, अचानक एक पुराना पेड़ तेज हवा में जड़ से उखड़कर बाइक पर आ गिरा। तीनों उसके नीचे दब गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने पेड़ के नीचे दबे भाई-बहनों को किसी तरह बाहर निकाला और तत्काल रेफरल अस्पताल, नवीनगर में भर्ती कराया। वहीं सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां तीनों को गंभीर स्थिति में देखकर सदर अस्पताल, औरंगाबाद रेफर किया गया।
क्लास से लौटते समय हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार, अंकिता और शिल्पी शनिवार को नवीनगर बाजार स्थित कंप्यूटर क्लास करने गई थीं। क्लास समाप्त होने के बाद उनका भाई गोलू उन्हें बाइक से घर ले जा रहा था। परिजनों ने बताया कि तेज आंधी के बावजूद गोलू ने सोचा कि वह जल्द से जल्द दोनों बहनों को घर पहुँचा देगा, लेकिन रास्ते में प्राकृतिक हादसा हो गया।
सदर अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में तीनों का इलाज जारी है। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है, क्योंकि तीनों ही युवा छात्र जीवन और परिवार की जिम्मेदारियों से जुड़े हैं। हादसे से परिवार में तनाव और असमंजस की स्थिति है।