गया: तेज़ रफ्तार डंपर की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने डंपर में लगाई आग

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बाईपास मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक डंपर के नीचे फंस गई और काफी दूर तक घसीटती चली गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इस हादसे ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया। गुस्साई भीड़ ने डंपर में आग लगा दी, जिसके कारण वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मृतक और घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है, और दोनों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

विष्णुपद थाने के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस मृतक और घायल की पहचान में जुटी है ताकि हादसे के पीछे की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment