क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

रील बनाने के दौरान फल्गु नदी में डूबने से पांच बच्चे की हुई मौ@त

Join Our WhatsApp Group

Join Now
screenshot 2025 09 25 20 20 50 217 edit com8825357841663485410 रील बनाने के दौरान फल्गु नदी में डूबने से पांच बच्चे की हुई मौ@त

गया जी के बेलागंज प्रखण्ड के छोटी मस्जिद मोहल्ला के लिए गुरुवार एक काला दिन साबित हुआ, जब एक ही मोहल्ले के पांच बच्चों के शव एक साथ उनके घर पहुंचे। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और हर कोई गमगीन है। जानकारी के अनुसार, छोटी मस्जिद मोहल्ला के करीब बारह बच्चे गुरुवार को इंटर का फॉर्म भरने के लिए प्रखंड स्थित नागार्जुन उच्च विद्यालय, पनारी गए थे। विद्यालय में फॉर्म भरने के बाद सभी बच्चे खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी गांव के पास स्थित फल्गु नदी किनारे पहुंच गए। बताया जाता है कि इसी दौरान कुछ बच्चे नदी किनारे रील बना रहे थे। तभी अचानक एक-एक कर कई बच्चे नदी के गहरे गड्ढे में डूबने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चों के डूबने की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से पांच बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। वहीं, पांच बच्चों की डूबकर मौत हो गई।मृतकों में मोहल्ले के 12 वर्षीय मो. शरिक (पिता मो. मुमताज), 13 वर्षीय मो. साहब (पिता मो. शाहिद), 14 वर्षीय मो. अनस (पिता मो. मिस्टर), 15 वर्षीय मो. कैफ (पिता मो. मकसूद) और 16 वर्षीय मो. सूफियान (पिता मो. शमशेर) शामिल हैं। सभी बच्चों की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच बताई गई है। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन ने सभी शवों को गया भेज दिया। हालांकि, शोकाकुल परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए और सीधे शवों को अपने घर ले आए। देर शाम जब एक साथ पांच बच्चों के शव मोहल्ले में पहुंचे तो परिजनों के चीत्कार और मातमी माहौल ने पूरे बेलागंज बाजार व आसपास के गांवों को गमगीन कर दिया। बड़ी संख्या में लोग बच्चों के अंतिम दर्शन के लिए जुट गए। यह दर्दनाक हादसा न केवल परिजनों बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अविस्मरणीय त्रासदी बन गया है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |