गया। बोधगया के भागलपुर में रविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। चश्मदीद राहुल कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में हुई मारपीट का बदला लेने के लिए हमलावरों ने यह हमला किया। हमला करने वाले मारपीट की नीयत से पहुंचे थे, लेकिन मामला बिगड़ने पर उन्होंने गोलियां चला दीं।
एसडीपीओ सौरभ जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए गए और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस वारदात के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। एसडीपीओ का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।