क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

जिला विधिक सेवा सचिव का दाउदनगर जेल औचक निरीक्षण, कैदियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Join Our WhatsApp Group

Join Now

दाउदनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तान्या पटेल ने शनिवार को अनुमंडलीय जेल दाउदनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक अमित कुमार राय और जेल भ्रमण अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान सचिव तान्या पटेल ने जेल के सभी वार्डों का दौरा किया और कैदियों की स्थिति, उनकी समस्याओं और सुविधाओं की जानकारी ली। कैदियों की शिकायतें सुनने के बाद उन्होंने जेल अधीक्षक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।

सचिव ने बंदियों से जमानत और अधिवक्ता संबंधी मामलों में भी बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई कैदी निजी अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है, तो वह जेल भ्रमण अधिवक्ता या जेल प्रशासन के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आवेदन भेज सकता है, जिससे उन्हें मुफ्त पैनल अधिवक्ता की सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

निरीक्षण के दौरान जेल की साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर भी निर्देश दिए गए। बरसात के मौसम को देखते हुए मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों और अन्य मौसमी रोगों से बचाव के लिए पर्याप्त दवाओं और रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। साथ ही, कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि भोजनजनित बीमारियों और असंतोष की स्थिति उत्पन्न न हो।

सचिव ने नए कैदियों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जानकारी देने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कुछ ऐसे बंदियों की पहचान हुई जिन्हें पैनल अधिवक्ता की आवश्यकता थी, जिसके लिए तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |