साइबर ठगों का ‘डिजिटल अरेस्ट’ का नया तरीका: 45 दिन तक फंसाए रखा, एस्ट्रोलॉजर से 1 लाख ठग लिए
लखनऊ के आलमबाग निवासी सतनाम, जो पेशे से एस्ट्रोलॉजर हैं, साइबर ठगों का नया शिकार बने। 45 दिनों तक ठगों ने उन्हें मानसिक दबाव में रखकर न केवल उनकी निजी जानकारी हासिल की, बल्कि 1 लाख रुपये ठगने में भी कामयाब रहे।
कैसे शुरू हुआ यह मामला?
4 अक्टूबर को सतनाम को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को विपिन कुमार चौबे बताया और कहा कि उनके नाम से एक मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट मनी लॉन्ड्रिंग में इस्तेमाल हो रहे हैं। सतनाम ने इसे फर्जी कॉल समझकर झिड़क दिया।
इसके बाद दूसरा कॉल आया। कॉलर ने दावा किया कि वह जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा है। उसने सतनाम पर आरोप लगाया कि उनके आधार कार्ड का उपयोग करके बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर खोले गए हैं, जिनसे 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ। ठग ने कहा, “नरेश गोयल ने पूछताछ में बताया है कि सतनाम ने 20 लाख का कमीशन लेकर अकाउंट दिया था।”
‘आधिकारिक’ दिखने का जाल
सतनाम को यकीन नहीं हुआ, तो ठगों ने अगला पैंतरा चला। उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जाएगा और उनके नाम को केस से हटाने के लिए ‘क्रेडिबिलिटी टेस्ट’ देना होगा। स्काइप पर ‘वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आकाश कुलहरि’ से बात कराने की बात कही गई।
सतनाम को स्काइप पर एक ऐसे व्यक्ति से मिलवाया गया, जिसने आईपीएस का बैज लगा रखा था और आकाश कुलहरि जैसा दिख रहा था। उसने सतनाम का भरोसा जीतने के लिए पारिवारिक बातें कीं और कहा, “आपको फंसाया जा रहा है। माता-पिता की सेवा करें। हम आपको बचाएंगे।”
25 लाख अकाउंट में दिखाने का दबाव
ठगों ने सुप्रीम कोर्ट के ‘ऑडिट’ का हवाला देकर सतनाम को 25 लाख रुपये अकाउंट में दिखाने को कहा। सतनाम ने मना कर दिया, तो ठगों ने दो लाख रुपये का इंतजाम करने की बात कही। इसके बाद सतनाम ने ठगों के निर्देश पर दो बार में 50-50 हजार रुपये सरकार वैरायटी स्टोर्स और दर्श कंस्ट्रक्शन में जमा कराए। ठगों ने वादा किया कि यह रकम ऑडिट के बाद वापस मिल जाएगी।
19 नवंबर को जब ठगों ने 35 हजार रुपये और मांगे, तब सतनाम को शक हुआ और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
ठगों का नया तरीका: ‘डिजिटल अरेस्ट’
सतनाम ने बताया कि इन 45 दिनों में उन्हें इस तरह मानसिक रूप से जकड़ लिया गया कि वह हर बात मानने लगे। उन्हें बताया गया कि यह मामला नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा है और किसी से शेयर करने पर भारी नुकसान हो सकता है।
सतनाम की बड़ी पहचान
सतनाम एक जाने-माने एस्ट्रोलॉजर हैं। वे अनिल कपूर का भविष्य देख चुके हैं और कपिल शर्मा शो को लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने की भविष्यवाणी भी पहले ही कर दी थी।