क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

ब्रेकिंग न्यूज: नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाला तस्कर गया से गिरफ्तार, STF और सेना का संयुक्त ऑपरेशन

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया (बिहार)। गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। STF और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों और अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाले एक कुख्यात तस्कर सत्येंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी 27 अक्टूबर को तरवां बाजार में हुई, जहां सत्येंद्र हथियारों की डील करने आया था।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई

मिलिट्री इंटेलिजेंस को 26 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि गया के तरवां बाजार में अवैध हथियारों की डील होने वाली है। इस जानकारी को STF के साथ साझा कर त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई गई। 27 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सत्येंद्र चौधरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

कट्टे और कारबाइन बरामद

तलाशी के दौरान सत्येंद्र के पास से दो देसी कट्टे, एक थरनेट (कारबाइन जैसा हथियार), ₹2,335 नकद और उसका आधार कार्ड बरामद हुआ। सत्येंद्र, गया जिले के तरवां गांव का निवासी है और लंबे समय से अपराधियों को हथियार सप्लाई कर रहा था।

नक्सलियों से जुड़े तार

पूछताछ में चौधरी ने कबूला कि वह अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था। हालांकि, नक्सलियों तक भी हथियार पहुँचाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। यह खुलासा सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि नक्सली नेटवर्क तक अवैध हथियारों की आपूर्ति होने की आशंका मजबूत हो रही है।

कानूनी कार्रवाई शुरू

गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ वजीरगंज थाने में FIR दर्ज की जा रही है। आगे की जांच जारी है, और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले से जुड़े अन्य नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में काम कर रही हैं।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |