औरंगाबाद। रफीगंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर आती मोड़ के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक 17 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तब हुई, जब रफीगंज से गोह की ओर जा रहे दादर निवासी रमेश प्रजापति के पुत्र संजीव कुमार की बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संजीव कुमार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही 112 टीम के चालक संजीव कुमार, कांस्टेबल मुन्नी कुमारी और एसआई सुहैल अहमद खान मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया।
चिकित्सक डॉ. धनंजय कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार किया और गंभीर चोटों को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मोड़ पर अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिस पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।