
फतेहपुर थाना क्षेत्र के गया- रजौली मुख्य सड़क मार्ग के ठनठनिया मोड़ के समीप रविवार की अहले सुबह धान के खेत में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला है। मृतक युवक फतेहपुर थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी राहुल कुमार का था। इधर धान के खेत में सुबह सुबह शव पड़े रहने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा होने लगी। ग्रामीणों की सुचना पर फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया। जांच में युवक के पास रहे आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने घटना की सुचना परिजनों को दे दी है। वहीं घटना स्थल पर जाँच कर रहे एसआई राम कृपाल यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल के पास बिजली के खंभे में बाइक की टक्कर मारने का निशान मिला है। युवक का सिर भी खंभे में टकराया है, क्योंकि पोल पर खुन के छिटे भी है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवक संभवतः फतेहपुर से गया जी की ओर जा रहा था। किसी वाहन के द्वारा चकमा देने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के दुसरे हिस्से में रहे खंभे में टक्कर मारते हुए धान के खेत में जा गिरा। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया जी भेज दिया है। वहीं परिजनों ने बताया कि राहुल पहाड़पुर में फास्ट फूड का दुकान चलाता था। प्रतिदिन वह दुकान बंद करने के बाद करीब नौ बजे रात को ही घर लौटता था। ठनठनिया मोड़ कैसे पहुंच गया यह परिजनों को भी हजम नहीं हो पा रहा है इस घटना के बाद पुरे इलाके में शोक की लहर है।










