औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोइवां गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शराबी पति ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली बात ये रही कि हत्या उस वक्त की गई जब उनके मासूम बच्चे सामने मौजूद थे।
मृतका की पहचान 20 वर्षीय गीता कुमारी के रूप में हुई है। वह पोइवां गांव के संतोष कुमार की पत्नी थी। दोनों की शादी चार साल पहले 2021 में हुई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं—एक तीन साल की बेटी और दो साल का बेटा।
परिजनों के मुताबिक, संतोष कुमार आदतन शराबी है और अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। बुधवार की रात वह नशे की हालत में घर लौटा। किसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में उसने बच्चों के सामने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
शराब पीकर लौटे पति ने की वारदात
परिजनों के मुताबिक, संतोष कुमार आदतन शराबी है और अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। बुधवार की रात वह नशे की हालत में घर लौटा। किसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में उसने बच्चों के सामने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद साले को फोन कर कहा— “बहन की तबीयत खराब है”
मृतका के भाई विकास कुमार ने बताया कि रात में उन्होंने बहन को कॉल किया था, जो उनकी तीन साल की भांजी ने उठाया और कहा कि “घर में चिकन बना है।” जब विकास ने गीता से बात करने को कहा तो बच्ची ने बताया कि मां बात नहीं करना चाहती। सुबह बहनोई संतोष ने फोन कर कहा कि “बहन की तबीयत खराब है, आकर देख लो।”
जब विकास पोइवां गांव पहुंचा तो उसकी बहन मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी। गले पर गहरे निशान थे।
घटना की जानकारी मिलते ही गीता के मायके वालों ने पुलिस को सूचित किया। मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा। आरोपी पति संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, एफएसएल टीम जुटी जांच में
घटना की जानकारी मिलते ही गीता के मायके वालों ने पुलिस को सूचित किया। मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा। आरोपी पति संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल एफएसएल की टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
पांच दिन पहले ही उड़ीसा से लौटा था आरोपी
परिजनों का कहना है कि संतोष कुछ समय से उड़ीसा में मजदूरी कर रहा था और पांच दिन पहले ही घर लौटा था। इसी दौरान इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया।