
टनकुप्पा प्रखंड के ढिबर पंचायत अंतर्गत मिशिरचक निवासी उपेंद्र यादव का आठ वर्षीय पुत्र रौशन की मौत शुक्रवार की सुबह सर्प दंश से हो गई। बच्चा सुबह में स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था। जुटा पहनने के दौरान एक हाथ घर के दीवार पर रखा। उस जगह पर छोटा सा सुराख था। उसी में पहले से गेहुअन साप बैठा था। जो बाएं हाथ की अंगुली में दंश कर दिया। साप के काटने पर बच्चा अपने स्वजन को बताया और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर मुखिया रंजु देवी, मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव मृतक के घर पहुंचकर स्वजनों के बीच दुख प्रकट करते हुए संतावना दिया। मेडिकल जांच के लिए शव को मगध मेडिकल भेजने में मुखिया ने मदद करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की। घटना को लेकर घर में चीख पुकार से महौल गम में तब्दील हो गया।










