चेन्नई| तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ। मनाली से जोलारपेट होते हुए कर्नाटक जा रही एक डीजल मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जिससे रेलवे परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
रेलवे के मुताबिक, मालगाड़ी में कुल 52 बोगियां थीं। आग की शुरुआत ट्रेन के तीसरे डिब्बे से हुई और तेजी से फैलते हुए 18 बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीसरे डिब्बे में आग लगने की सूचना मिलते ही लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाए और स्टेशन मास्टर ने ओवरहेड विद्युत आपूर्ति (OHE) बंद कर दी। लेकिन जब तक ट्रेन पूरी तरह रुकती, तब तक आग 19वें डिब्बे तक पहुंच चुकी थी।
प्रशासन अलर्ट, बड़ा हादसा टला
तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर एम. प्रताप ने बताया कि फौरन कार्रवाई करते हुए 40 बोगियों को जलती हुई ट्रेन से अलग कर दिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। आसपास के रिहायशी इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
फायर ब्रिगेड की दस से अधिक गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दोपहर तक आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया था। हादसे के कारण अभी तक का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन रेलवे और पुलिस ने घटनास्थल के पास पटरी पर मिली एक दरार की जांच शुरू कर दी है।
रेल सेवाएं प्रभावित, 12 ट्रेनें रद्द
इस घटना के कारण चेन्नई-अरकोणम रेलखंड पर रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से चलने वाली या वहां पहुंचने वाली कुल 12 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई अन्य ट्रेनों को या तो बीच रास्ते में रोक दिया गया है या उनका मार्ग बदल दिया गया है।
दक्षिण रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ओवरहेड पावर सप्लाई को बंद कर दिया गया है। इसके चलते कई ट्रेनों का समय बदला गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेनों की जानकारी अवश्य ले लें।
अब तक की स्थिति:
- घटना का समय: रविवार सुबह 5:30 बजे
- स्थान: तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास
- आग से प्रभावित बोगियां: 18
- सुरक्षित रूप से अलग की गई बोगियां: 40
- रद्द ट्रेनों की संख्या: 12 मेल/एक्सप्रेस
- फायर ब्रिगेड की टीमें: 10+
- जांच के बिंदु: पटरी पर पाई गई दरार
रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं। इस हादसे से न केवल मालगाड़ी को बड़ा नुकसान हुआ है, बल्कि यात्रियों की आवाजाही भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।