
नगर पंचायत फतेहपुर के वार्ड संख्या पांच निवासी 55 वर्षीय इंद्रन मांझी की मौत शनिवार की देर शाम सोहजना गाँव स्थित नहर में डुबने से हो गई। मिली जनकारी के अनुसार इंद्रन मांझी मजदुरा का काम करता था जो अपना काम निपटा कर वापस घर जा रहा था। तभी सोहजना नहर पार करने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गया। पानी में काफी देर रहने के कारण उसकी मौ/त हो गई। वहीं घटना की सुचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचकर श/व को नहर से निकाला। इधर घटना की जानकारी फतेहपुर थाना एवं सीओ अमिता सिन्हा को दिया गया। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है ।











