फतेहपुर, गया जी।

फतेहपुर पुलिस ने डेढ़ माह से हत्याकांड का फरार चल रहे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी नित्यानंद कुमार पोवा गांव का रहने वाला है. उसपर 12 सितंबर को थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी शिवम की हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है.वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नित्यानंद कुमार को उसके गांव से फतेहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसपर शिवम हत्याकांड में अन्य बदमाशों के लिए लाईनर की भुमिका निभाई थी. करीब डेढ़ माह से वह फरार चल रहा था.हत्याकांड के बाद उसने अपने मोबाइल को बंद कर लिया था.सोमवार को बाहर भागने के प्रयास में पहाड़पुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने गया था, पर ट्रेन छुट जाने के कारण वह वापस अपने घर लौट गया। इधर मंगलवार को उसके अपना मोबाइल आन किया। मोबाइल आन होते ही पुलिस ने उसे लोकेशन के आधार पर धर दबोचा.
क्या था मामला।
फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव के पास 12 सितंबर को बदमाशों ने शिवम के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस ने राजा यादव, रामप्रवेश यादव एवं धरमवीर पासवान को घटना के सात दिन के बाद अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया था.








