
गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर -वजीरगंज मुख्य सड़क मार्ग पर राजाबीघा और धनेता के बीच में नहर पर बने पुल के पास गुरुवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत, मृतक की पहचान सलैया खुर्द निवासी नीतीश कुमार, पिता सुरेश मांझी के रूप में हुई है।
मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि नीतीश कुमार बहिरा गांव से अपने नाना का दाह संस्कार कर घर लौट रहा था, तभी नहर पर बने पुल के पास तीखा मोड रहने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में शोक की लहर है।









