
गया -: फतेहपुर प्रखण्ड मुख्यालय के समीप मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ गोल्डेन फर्नीचर एवं तोसक–रजाई के दुकान मालीक गोल्डेन मंसूरी की रूई धुनाई करने के दौरान मशीन में फँसने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति गोल्डेन मंसूरी, पिता गुलाम मियाँ रुपिन गाँव के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गोल्डेन मंसूरी प्रत्येक दिन की तरह मशीन में रूई धुनाई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका हाथ मशीन में फँस गया और तेज गति से चल रही मशीन ने उसे भीतर खींच लिया। आसपास मौजूद रहे लोगों ने शोर सुनकर तुरंत मशीन बंद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक गोल्डेन की मृत्यु हो गई थी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को मशीन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।









