
फतेहपुर:- आदर्श आचार-संहिता उल्लंघन के मामले में जीविका दिदियों के लिखित आवेदन पर दो ब्यक्ति पर फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसमें एनडीए के दो समर्थक पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बतया की जीविका दिदियों के द्वारा लिखित आवेदन मिला की फतेहपुर प्रखंड के डुमरीचट्टी पंचायत के चमरूचक गांव में जीविका दिदियों के द्वारा 1/11/2025 को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बिना अनुमति के गोहरा निवासी राजेश कुमार एवं चमरूचक निवासी अनिल मालाकार जीविका समूह में आकर एलजेपीआर का छाप वाला पर्चा बांटने लगे। सभी जीविका दिदियों को मना करने के बावजूद भी वे लोग नहीं माने और पर्चा बाटते हुए नारे वाज़ी करने लगे और वीडियो बना लिए जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। आवेदन मिलने के बाद जांचोप्रांत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।










