
बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर प्रखण्ड के राम सहाय उच्च विद्यालय फतेहपुर के प्रांगण में सोमवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एक मंच पर नजर आए। दोनों नेताओं के आगमन से पूरा मैदान जयकारों से गूंज उठा। समर्थकों ने “चिराग पासवान और जीतन मांझी जिंदाबाद” के नारे लगाकर दोनों का जोरदार स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वे केवल वादों की राजनीति करते हैं, जबकि एनडीए विकास की राजनीति में विश्वास रखता है। चिराग ने जनता से अपील की कि वे बोधगया विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी श्यामदेव पासवान को भारी मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ को मजबूत करें।
वहीं, हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में अब जात-पात नहीं, बल्कि विकास की राजनीति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने हर घर तक बिजली, सड़क और शिक्षा पहुंचाने का कार्य किया है। मांझी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने सत्ता में रहकर केवल अपने परिवार को समृद्ध किया, वे आज जनता को गुमराह करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि असली विकास किसके नेतृत्व में हो रहा है।
सभा में भाजपा, लोजपा (रा) और हम पार्टी के स्थानीय नेताओं ने भी मंच साझा करते हुए जनता से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन की अपील की। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि सभा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। मौके पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।











