
विधानसभा चुनाव को लेकर फतेहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मंगलवार को थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने फतेहपुर, डुमरीचट्टी रोड और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने गलियों, चौक-चौराहों और संभावित संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए पुलिस पैदल व वाहन गश्त के माध्यम से लगातार निगरानी कर रही है। ऐसे अभियानों से अपराध नियंत्रण में मदद मिलती है और मतदाताओं में सुरक्षा की भावना मजबूत होती है। साथ हीं साथ पुलिस पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि हथियार, शराब या प्रतिबंधित सामग्री पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।










