
फतेहपुर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में शनिवार देर रात अपने पत्नी को लाने ससुराल गए एक युवक की ससुराल वालों ने जमकर धुनाई कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को समुदायिक स्वास्थ केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान रेगनियाटांङ निवासी कुंदन राजवंशी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुंदन की पत्नी छठ पर्व के लिए पति को बिना बताये अपने मायके पकरिया गांव चली गई थी। जिस बात से नाराज शनिवार देर रात कुंदन अपनी पत्नी को वापस लाने ससुराल पहुंचा। वहां पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी।
जब ससुराल वाले बीच-बचाव करने आए, तो कुंदन राजवंशी ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद ससुराल वालों ने कुंदन को जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया, जहां से उसे गया रेफर कर दिया गया है।
इस मारपीट की घटना में ससुराल पक्ष की एक महिला भी घायल हुई है। पकरिया निवासी संदीप ने बताया कि कुंदन राजवंशी ने अपने पत्नि को घर में मारपीट की थी और उसके साथ कुछ अन्य लोग भी आए थे, जो दो बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए।
फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है। हालांकि, अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।










