
शनिवार को 2 बजे दिन में फतेहपुर थाना परिसर में दीपावली, लक्ष्मी पूजा और छठ पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार और अंचलाधिकारी अमिता सिन्हा ने संयुक्त रूप से की। थानाध्यक्ष ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने बताया की त्योहार के दौरान पटाखे से बच्चे को दूर रखें। साथ ही छठ व्रतियों के लिए घाटों की साफ सफाई व गहरे पानी में बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था करने की कमेटी से अपील की। उन्होंने बताया सभी छठ घाट का प्रशासनिक तौर पर निरीक्षण किया जा रहा है। छठ पूजा के दौरान छठ घाट में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। अफवाहों पर ध्यान न देते हुए प्रशासन का सहयोग करें। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पहली नजर बनी रहेगी।
त्योहार में आचार संहिता का करें पालन
आंचलाधिकारी अमिता सिन्हा ने लक्ष्मी पूजा और छठ पूजा के लिए प्रतिमा स्थापित करने वाली समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया। उन्होंने आयोजकों से चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए पूजा आयोजनों को संपन्न करने का आग्रह किया। साथ हीं साथ पुजा पंडाल में कोई अश्लिल और राजनीतिक गाना नही बजाने की अपील की । बैठक में किसी भी प्रकार की समस्या या अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल थाने से संपर्क करने या सूचित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित लोग
एसआई सोनू कुमार, ए एसआई संजय कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रणविजय कुमार, जयपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मिथलेश यादव, क्षेत्र संख्या 40 के जिला पार्षद विरेन्द्र साव, भेटौरा पंचायत के मुखिया दिलीप यादव, जयपुर पंचायत के मुखिया राजेश यादव उर्फ राजू जी, चरोखरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, युवा नेता प्रशुराम उर्फ प्रेम कुमार,निरंजन सिंह, डुमरीचट्टी पंचायत समिति सदस्य राजेश यादव एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे।










