
परैया । शनिवार को गया जिले के परैया थाना क्षेत्र स्थित मोरहर नदी में स्नान करने के दौरान एक 57 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परैया थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को नदी से बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलते ही परैया थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों को देखते हुए तुरंत एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ के गोताखोरों ने खोजबीन कर डूबे हुए व्यक्ति को नदी से बाहर निकाला।
स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर मृतक की पहचान सुगनी मांझी (57 वर्ष), पिता–बाबूलाल मांझी, निवासी–ग्राम उपरहुली, थाना परैया, जिला गया के रूप में की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच गया भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से मृतक के परिवार और गांव में शोक की लहर है।










