औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड के कोटवारा गांव में शनिवार को आपसी विवाद मारपीट में बदल गया। इस घटना में एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गए। घायलों में 55 वर्षीय मोती यादव, लक्ष्मी देवी, सुषमा कुमारी, बिंदु कुमार और प्रदीप यादव शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, गांव में दो पक्षों के बीच किसी छोटे मुद्दे को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोग घायलों को तुरंत रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह और डॉ. सुबोध कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
इलाज के दौरान घायल लक्ष्मी देवी ने बताया कि हमारे गोतिया ने मामूली विवाद को लेकर हम लोगों पर हमला कर दिया और मारपीट की। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।