गया: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में 3 जून को मझौली गांव के जंगल से बरामद महिला के शव मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह हत्या अवैध संबंध के शक में की गई थी। मृतका का पति ही इस जघन्य वारदात का मुख्य साजिशकर्ता निकला, जिसने अपने ममेरे भाई की मदद से पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
घटना वाले दिन वजीरगंज थाना को सूचना मिली थी कि मझौली के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच, गया भेजा गया। मृतका की पहचान और परिजनों के बयान के आधार पर वजीरगंज थाना में कांड संख्या 339/25 दर्ज किया गया तथा अनुसंधान शुरू हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच टीम ने तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल्स और अन्य सुरागों के आधार पर कड़ी मेहनत करते हुए आखिरकार हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक कुमार, जो नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का निवासी है, ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि मृतका उसकी पत्नी थी और उस पर किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने का संदेह था। इस शक से वह मानसिक रूप से परेशान था। आहत होकर उसने अपने ममेरे भाई गौतम कुमार, निवासी गुलाबी पर, थाना अतरी की मदद से पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को जंगल में फेंक दिया, ताकि घटना को दुर्घटना या आत्महत्या जैसा दिखाया जा सके।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते समय उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जो साक्ष्य के तौर पर बेहद अहम माने जा रहे हैं। फिलहाल दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।
गया पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिसने तीन सप्ताह पुराने इस रहस्यमयी हत्याकांड से पर्दा उठाकर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।