क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आकर किसान की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद, बिहार। जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में बुधवार को आसमानी बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय सुबोध राम के रूप में हुई है, जो खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली। आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। इसी दौरान सुबोध राम शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जो सीधे सुबोध राम को अपनी चपेट में ले गई। घटना ठीक उस जगह से कुछ ही दूरी पर हुई, जहां उनके परिजन खड़े थे।

परिजनों ने तत्काल उन्हें रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

घर का इकलौता कमाने वाला था सुबोध
सुबोध राम अपने पीछे दो बेटे, एक बेटी और पत्नी को छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी। खेती और मेहनत-मजदूरी से ही वे किसी तरह घर चला रहे थे। अब उनके असामयिक निधन से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है।

अस्पताल पहुंचे परिजनों ने प्रशासन से मृतक के आश्रितों को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि सुबोध ही पूरे परिवार के लिए सहारा थे, और अब उनके जाने से जीवन यापन बेहद कठिन हो गया है।

प्रशासन ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया
रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं अंचलाधिकारी (सीओ) रामकुमार रमन ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा से हुई मृत्यु है, और ऐसे मामलों में सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |