क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया से शुरू हुआ हज का मुकद्दस सफर, पहले जत्थे ने दुआओं संग भरी उड़ान

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। बिहार से हज यात्रा का आगाज़ शुक्रवार को गया एयरपोर्ट से हुआ, जब पहले जत्थे ने मक्का-मदीना के लिए रुख किया। विदाई के मौके पर एयरपोर्ट पर एक भावुक और रूहानी माहौल देखने को मिला। हज पर रवाना होने वाले जायरीनों ने मुल्क की सलामती, तरक़्क़ी और अमन के लिए दुआएं मांगी। साथ ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को खिराज-ए-अकीदत पेश किया और आतंकवाद के खात्मे की दुआ भी की।

दो दिनों में रवाना होंगे गया से हाजी

बिहार हज कमेटी के सीईओ राशिद हुसैन के अनुसार, इस साल सूबे से कुल 2383 जायरीन हज के लिए जा रहे हैं। इनमें 1378 पुरुष और 1005 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 272 हाजी गया एयरपोर्ट से रवाना होंगे, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच पटना हज भवन से बसों द्वारा लाया गया। पहले जत्थे में 145 हाजी शामिल रहे—86 पुरुष और 59 महिलाएं। यह फ्लाइट सुबह 11 बजे रवाना हुई।

गया एयरपोर्ट पर रही उम्दा व्यवस्था

img 20250502 wa00463505452238296077850 गया से शुरू हुआ हज का मुकद्दस सफर, पहले जत्थे ने दुआओं संग भरी उड़ान

जिला प्रशासन की ओर से गया एयरपोर्ट पर बेहतर इंतजाम किए गए थे। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मोहम्मद सुहैल, जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन, नोडल अफसर राहुल कुमार सहित कई अफसरों और वॉलिंटियर्स ने जायरीनों को गुलाब के फूल और बोर्डिंग पास देकर विदा किया। एयरपोर्ट परिसर में टेंट, ठंडा पानी, नाश्ता और मेडिकल सुविधा के साथ ही देर रात आने वाले यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की गई थी।

सेवा में जुटे वॉलिंटियर्स, निभाया फर्ज़

करीब 50 स्थानीय स्वयंसेवक लगातार हाजियों की सेवा में जुटे हैं। ये वॉलिंटियर्स सामान उठाने से लेकर टर्मिनल तक पहुंचाने तक हर काम में सक्रिय हैं। सेवाभाव से जुड़े मोती करीमी बताते हैं कि वे पिछले 15 वर्षों से यह सेवा कर रहे हैं और इसे इबादत का हिस्सा मानते हैं।

जिला प्रशासन ने निभाई अहम भूमिका

डीएम डॉ. त्याग राजन ने जानकारी दी कि गया एयरपोर्ट से कुल दो दिन में उड़ानें निर्धारित हैं। प्रशासन की सतर्कता और बेहतर समन्वय के चलते हज यात्रा की शुरुआत बेहद सलीके से हुई है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |